जेएनएन||Delhi टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज़ से पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में झारखंड के लिए खेल सकते हैं। पिछले महीने एशिया कप में धौनी ने अपने फैंस को बल्लेबाज़ी से निराश किया था। एशिया कप के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी ईशारों-ईशारों में धौनी को बल्लेबाज़ी में सुधार करने का संदेश दिया था। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ 21 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन इससे पहले धौनी अपनी कमजोरियों से पार पाने के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं। 2017 के बाद ये पहला मौका होगा जब धौनी झारखंड के लिए लिस्ट ए मैच खेलेंगे। धौनी की बल्लेबाज़ी को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने भी कहा कि, उन्हें आराम देकर उनकी जगह रिषभ पंत को मौके देना शुरू कर देना चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार धौनी ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के ग्रुप स्टेज के मैचों में हिस्सा लेने से मन कर दिया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनकी वापसी होने की पूरी संभावना है। झारखंड की टीम फ़िलहाल ग्रुप सी में 28 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और 11 अक्टूबर को ग्रुप स्टेज आखिरी मैच में उनका सामना सेना की टीम से होगा।
Ind vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ODI सीरीज़ से पहले धौनी ऐसे करेंगे खास तैयारी!
सीरीज़ से पहले धौनी ऐसे करेंगे खास तैयारी!
