अमर उजाला||नई दिल्ली
- शास्त्री बोले, जब भी टीम की बात आती है तो धोनी विचार रखते हैं.
- '15 साल देश के लिए खेलने वाले धोनी को पता है कब लेना है संन्यास'
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री के मुताबिक 15 साल देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले धोनी को पता है कि उन्हें कब क्रिकेट को अलविदा कहना है. शास्त्री ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है उससे उन्होंने अपने अनुसार संन्यास पर फैसला लेने का अधिकार हासिल किया है.
धोनी को लेकर सेलेक्टर्स से अलग है शास्त्री की राय
धोनी पर शास्त्री का यह बयान सेलेक्टर्स से बिल्कुल जुदा है. इससे पहले बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा था, 'अब हम धोनी से आगे बढ़ चुके हैं. वर्ल्ड कप के बाद से हम साफ हैं. हमने ऋषभ पंत का समर्थन करना शुरू किया और उन्हें अच्छा करते हुए देखा. उन्होंने अच्छा नहीं किया हो, लेकिन हम साफ कर चुके हैं कि हम सिर्फ उन पर ध्यान देंगे.'
15 साल खेलने वाले धोनी को है ये हक
सेलेक्टर्स से अलग राय रखने वाले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी जानते हैं कि उन्हें कब ग्लव्स उतारने हैं. शास्त्री ने कहा, 'भारत के लिए 15 साल खेलने वाले खिलाड़ी को क्या यह नहीं पता होगा कि कब क्या करना सही होगा ? जब वह टेस्ट से रिटायर हुए थे तो उन्होंने क्या कहा था? यही कि ऋद्धिमान साहा को 'कीपिंग ग्लव्स' सौंपने का यह सही वक्त था.'